Sitapur Viral Video : Sitapur के SP नेता रोए फूट फूट कर, बोलें ऐसी बात...

2022-01-31 11

चुनावी दौर में हर पार्टी का नेता उम्मीद लगाए बैठा है कि उन्हें टिकट मिलेगा. लम्बे अर्से तक क्षेत्र का नेता बनने का सपना देख रहे नेता का यदि टिकट कट जाए तो जाहिर है यह काफी दिल दुखाने वाला होगा. चुनावी दौर में कई नेता ऐसे हैं जिनके टिकट कट रहे हैं. इनमें कुछ तो संभल गए हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं जो काफी आहत हुए हैं. ऐसे ही एक सपा नेता है मनीष रावत. जब इनका टिकट कटा तो ये इतने आहत हुए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए.दरअसल, सीतापुर में सिधौली विधानसभा से पूर्व विधायक मनीष रावत को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन सपा ने उनक टिकट काट दिया. इससे वे इतने दुखी हुए कि जनता के बीच जाकर रोए. जब ऐसा कुछ होता है तो आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चलता है.