दौसा. आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के कपाट सोमवार को श्रद्धालुओ के लिए खुल गए। बालाजी महाराज मंदिर के पट खुलते ही जयकारे गूंज उठे। इससे आस्थाधाम का माहौल भक्तिमय में हो गया। बालाजी दरबार में दर्शन कर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे।
बालाजी मंदिर महंत नरेशपुरी महाराज