Chhattisgarh के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

2022-01-31 159

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में आज सुबह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सड़क सुरक्षा पर निकले कोबरा बटालियन व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
#SukmaNews #SukmaNaxalitesEncounter #NaxalitesEncountervideo