उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को है। ऐसे में सियासी हमले भी तेज हो चले हैं। शुक्रवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब यूपी में हालात ठीक नहीं हैं। इस बार यूपी में योगी की सरकार बनी तो तो पलायन कर लूंगा।
#MunawwarRana #MunawwarRanaonYogi #MunawwarRanaonBJP