Mulayam Singh Yadav: यूपी में मुलायम सिंह यादव परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) की पत्नी डिंपल (Dimple yadav) और प्रतीक यादव (Prateek yadav) की पत्नी अपर्णा (Aparna Yadav) तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वहीं मुलायम और शिवपाल (Shivpal Singh yadav) समेत दूसरे तमान सदस्यों का पत्नियां राजनीति से दूर हैं। हालांकि जो राजनीति में नहीं हैं उनके पास भी खूब संपत्ति है। आइए जानें मुलायम परिवार की बहुओं की आमदनी कहां से होती है।