पार्षदों की शिकायत पर महापौर ने खड़े होकर हटवाए अतिक्रमण

2022-01-28 22

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन में शुक्रवार को निगम दस्ते ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। पार्षदों की शिकायत पर महापौर ने खड़े होकर अतिक्रमण हटवाए। बी टू बायपास, एसएफएस चौराहा, कावेरी पथ से स्टेडियम तक व मध्यम मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान