SootrDhar: एक डाकू, चार विधायक चंबल को बना रहे मिर्जापुर

2022-01-28 8

एमपी और राजस्थान की बॉर्डर पर इस समय एक बड़े जातीय संघर्ष की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। और इस संघर्ष की कहानी बड़ी फिल्मी है। इसमें एक पूर्व डकैत भी है। दोनों राज्यों के चार विधायक भी हैं, माफिया भी है और दो समुदाय के प्रभावशाली लोग भी हैं। यानी मिर्जापुर की तरह इसमें वो पूरा मसाला है।

Videos similaires