भोपाल. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) एक वेब सीरीज के लिए भोपाल आई हुई थीं। यहां पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भगवान मेरी ब्रा (bra size controversy) का साइज ले रहे हैं। श्वेता ने जिस समय ये कहा, तब तो ये बात हंसी-मजाक में निकल गई, लेकिन बाद में बवाल हो गया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) ने जांच के आदेश दे दिए। आइए जानते हैं कि बयान के बाद क्या हुआ...
ऐसे आया श्वेता का बयान: श्वेता जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे। ये सभी भोपाल में शूट होने वाली वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे। सभी सीरीज में साथ काम करेंगे।