VIDEO: एयर होस्टेस दुल्हन ने लंहगे में दी प्री-फाइट सेफ्टी ब्रीफिंग, यूजर बोले-ऑसम

2022-01-28 4

नई दिल्ली, 28 जनवरी: शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। सीजन शुरू होने साथ ही शादी के मजेदार वीडियो वायरल होने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का अपनी शादी के दिन का वीडियो वायरल हो रहा है। पेशे से एयर होस्टेस परिधि शर्मा दुबे ने हाल ही में शादी की है। इंटरनेट पर उनकी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मे विमान दी जाने वाले निर्देशों को शादी के दिन देती दिख रही हैं।

Videos similaires