Mouni Roy, who has traveled from TV to Bollywood, has now set out for a new journey. On January 27, the actress has exited the states of Single. She married twice with her boyfriend Sooraj Nambiar. For the first time he married according to the Malayali tradition. After this, he married in the evening according to Bengali customs. The guest who arrived at the wedding also had to be prepared according to different cultures. But talking about Mouni's Bengali look, it is matching Deepika Padukone's wedding look. Where now the looks of both are going viral on social media and where is this going, Mouni has copied Deepika's look.
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय अब नई जर्नी के लिए निकल पड़ी है। 27 जनवरी को अदाकारा सिंगल के स्टेट्स से बाहर निकल गई हैं। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नंबियार के साथ दो बार शादी की। पहली बार उन्होंने मलयाली परंपरा से शादी की। इसके बाद उन्होंने बंगाली रीति रिवाज से शाम में शादी की। शादी में पहुंचे गेस्ट को भी अलग-अलग कल्चर के हिसाब से तैयार होना पड़ा। लेकिन मौनी के बांगाली लुक की बात करें तो दीपिका पादुकोण के शादी वाले लुक से मैच कर रहा है । जहां अब सोशल मीडिया पर दोनो के लुक वायरल हो रहे है और ये कहां जा रहा है मौनी ने दीपिका का लुक कॉपी किया है ।
#MouniRoy #MouniRoyWedding