MP में PK की एंट्री: फेलोशिप प्रोग्राम से यूथ को जोड़ रहे, जानें क्या है प्लान?

2022-01-27 22

गणतंत्र में जनता ही सरकारों को चुनती है। इस वक्त सरकार बनाने के लिए पांच राज्यों में सियासी मशक्कत चल रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन पांच राज्यों के चुनावी परिदृश्य से प्रशांत किशोर (Prashant kishore) का चेहरा गायब है। प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार का है। पिछले साल बंगाल चुनाव में ममता दीदी का कैंपेन प्रशांत किशोर की टीम ने संभाला था। लिहाजा ममता की बंगाल में प्रचंड जीत हुई। बिहार से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत किशोर अब तक नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह, आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी और तमिलनाड़ु में डीएमके नेता एमके स्टालिन की कैंपेन संभाल चुके हैं। लेकिन इसबार मध्यप्रदेश को लेकर पीके का क्या प्लान है? इस स्टोरी से समझते हैं।

Videos similaires