आज देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देश भर में जगह-जगह राष्ट्रध्वज यानी तिरंगा फहराया (national flag hoist) जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तिरंगा (tricolor) फहराने के भी कुछ नियम होते हैं। नियमों का उल्लंघन (violation of rules) करने पर कानूनी सजा का प्रावधान भी है।