26 जनवरी. आज पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. राजपथ पर भारत की संस्कृति और नारी शक्ति की झलक दिखाई दी. राज्यों की झाकियों में भारत का गौरव दिखाई....एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और संपन्न भारत के गणतंत्र का जश्न जमीन से आसमान तक हर तरफ मनाया गया. भारत ने आज 73वां गणतंत्र दिवस मना र हा है. 1950 में आज ही के दिन देश का संविधान लागू किया गया था. राजपथ पर भारत की तीनों सेना और सुरक्षबलों की टुकड़ियों और आधुनिक हथियारों के प्रदर्शन ने देश का गौरव बढ़ाया.