आमतौर पर पंचायतों में भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती हैं। लेकिन मंदसौर के गरोठ में ईमानदारी का एक पंचायत सचिव को जबदस्त इनाम मिला। ईमानदार और अपने काम के प्रति समर्पित पंचायत सचिव के ट्रांसफर होने पर लोगों ने शानदार विदाई दी। पंचायत सचिव नंदलाल व्यास के ट्रांसफर पर लोगों ने उन्हें शाही अंदाज में घोड़ी पर बैठाया और बाकायदा ढोल-ढमाके बजाकर गांवभर में घुमाया।