Raj kumar क्यों चाहते थे कि कोई बॉलीवुड स्टार उनके अंतिम संस्कार में न हो शामिल

2022-01-25 43

जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते...आपको ये डायलॉग पढ़कर याद तो आ ही गया होगा कि ये किस सुपरस्टार के बोल हैं. अगर नहीं याद आया तो आपको बता दें कि ये डायलॉग मशहूर एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) का है. जिनके डायलॉग्स पर तालियों की गड़गड़ाहट सिनेमाघरों में गूंजने लगती थी. आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही है. जैसा कि आप जानते हैं कि कोई भी स्टार जब इस दुनिया से जाता है, तो उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का मजमा लग जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार के अंतिम संस्कार में कोई बॉलीवुड सेलेब शामिल नहीं हुआ था. इसकी वजह थी एक्टर की इच्छा. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी. #RajKumar #RajKumarHero #RajKumarFilms #RajKumarLatestFilms #RajKumarDeath #RajKumarCareer #RajKumarLife

Videos similaires