बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में मां बनी हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी. जिस पर उनके फैंस ने खुशी जताते हुए उन्हें ढेरों बधाई दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका के मां बनने की भविष्यवाणी 2 साल पहले ही हो चुकी थी. जो अब चर्चा में आ गई है. इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी शादी से 13 साल पहले ही इसकी भी भविष्यवाणी हो चुकी थी. ये भविष्यवाणियां किसने की, इस बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
#PriyankaChopra #PriyankaChopraBecomesMother #PriyankaChopra #PriyankaChopraNickJonas #PredictionaboutPriyankaChopra