TV stars are constantly tying the knot. In the past, many TV stars have got married. Now one more name has been added to this list. Actor Rahul Sharma, who was seen in the TV serial Ek Ghar Bananaunga, has also taken seven rounds. Let us tell you that Rahul Sharma has done arranged marriage. Rahul Sharma got married on 22 January. In this report, we are going to show you the pictures of Rahul Sharma's wedding.
टीवी के सितारे लगातार शादी के बंधन में बंध रहे हैं। बीते कुछ समय में कई टीवी सितारों ने शादी कर ली है। इस लिस्ट में अब एक नाम और भी शामिल हो गया है। टीवी सीरियल एक घर बनाऊंगा में नजर आ चुके एक्टर राहुल शर्मा ने भी सात फेरे ले लिए हैं। बता दें राहुल शर्मा ने अरेंज मैरिज की है। राहुल शर्मा ने 22 जनवरी के दिन शादी कर ली है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको राहुल शर्मा की शादी की तस्वीरें दिखाने वाले हैं।
#RahulSharma #EkGharBanau