1913 की मराठी फिल्म राजा हरिश्चंद्र का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ऊँचा पद है। यह भारत की पहली साइलेंट फीचर फिल्म थी जिसके डायरेक्टर, स्क्रींप्लेयर और प्रोडूसर दादा साहेब फाल्के जी और लेखक रणछोड़भाई उदयराम जी है। अपने नाम के अनुकूल यह फिल्म, अयोध्या के सूर्यवंशी राजा हरिश्चंद्र की कथाओं पर आधारित है।