फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की आने वाली फिल्म आरआरआर महामारी का गाज टूट पड़ा है. इस बात से कोई भी अंजान नहीं है. फिल्म की चर्चा तेजी से की जा रही है. वहीं फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फैंस का कहना है आखिर कब ये फिल्म पर्दे पर आएगी और वो इस फिल्म को देख पाएंगे. लकिन दर्शको को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है #SSRajamouli #RRRReleaseDate #RamCharan #JrNTR #AliaBhatt #AjayDevgn #AkshayKumar