आगरा, 22 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बागी हुए दिगंबर सिंह धाकरे ने शुक्रवार (21 जनवरी) को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दिगंबर सिंह धाकरे कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोए और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि भाजपा ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, मुझे खत्म कर दिया। धाकरे ने आरोप लगाया की केशव मौर्य के चलते भाजपा ने 22 दिन पहले पार्टी में आये ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो उनके वर्तमान विधायक से 35 हजार वोटों से चुनाव हारा था।