ठंड में कान दर्द क्यों होता है। ठंड में कान दर्द का कारण और इलाज । Boldsky

2022-01-22 7

Generally, the cause of ear pain is infection, bacteria or virus. Along with this pain, fever, vomiting and dizziness are also inevitable during this time. At the same time, the problem of pain in the ear is considered common even in cold. The reason for this can be that the cold lasts for a long time in winter. Actually, due to cold, the Eustachian tube coming from the nose to the ear has a lot of problems. Due to its not working properly, the infection increases and the problem of inflammation starts bothering.

सामान्य तौर पर कान में दर्द का कारण संक्रमण, बैक्टीरिया या वायरस होता है. इस दर्द के साथ इस दौरान बुखार, उल्टी और चक्कर आदि आना भी लाजमी है. वहीं ठंड में भी कान में दर्द की समस्या आम मानी जाती है. इसकी वजह सर्दी में ज्यादा दिनों तक जुकाम रहना हो सकती है. दरअसल, जुकाम के कारण नाक से कान तक आने वाले यूस्टेकियन ट्यूब को काफी दिक्कतें होती हैं. उसके सही से काम नहीं करने के कारण संक्रमण बढ़ जाता है और सूजन की समस्या तंग करने लगती है.

#EarPain