बॉलीवुड में आपने अब तक कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिनमें भारतीय सेना का पराक्रम दिखाया गया है. इस कड़ी में फिल्म बॉर्डर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' तक का नाम शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जैसे कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोलकाता में नौकरी क्या करते थे, वैसे ही कई ऐसे सितारे हैं जो सेना में काम कर चुके हैं मगर किस्मत में उनके अभिनय भी लिखा था तो आज वो लोगों को अपने अभिनय का हुनर दिखा रहे हैं.