सागर: 4 महीने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

2022-01-19 1

सागर. जनपद पचांयत (Sagar janpad panchayat) के तहत आने वाली परसोरिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को राशन (Ration) नहीं मिल रहा है। शासकीय राशन दुकान संचालक ने तीन दिन राशन बांटने के बाद दुकान नहीं खोली। इस कारण गुस्साएं ग्रामीणों ने सागर दमोह रोड SH-14 पर चक्काजाम (sagar damoh hoghway Jam) किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हमें पिछले चार महीने से सरकारी राशन (government ration) नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब लोगों को राशन नहीं मिल रहा है तो सरकारी की तरफ से मिलने वाला राशन कहा जा रहा है। 

Videos similaires