मप्र में पंचायती राज सिस्टम हाईजैक हो चुका है। सिस्टम का ऐसा कबाड़ा हो चुका है कि चुने गए जनप्रतिनिधियों पर सरकारी अफसर हावी है। मप्र के पंचायत मंत्री महेंद्र सिसौदिया जिस जिले से आते हैं वहीं पर पंचायती राज सिस्टम की हकीकत आपको बताते हैं। झोपड़ी में रहने वाली ये महिला कौन है जब हम आपको बताएंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा..ये भूरी बाई है और ये पुरैनी पंचायत की सरपंच है। एक या दो नहीं पिछले सात सालों से सरपंच है लेकिन, भूरी बाई को ये तक नहीं पता कि पंचायत में कहा कहां विकास काम हुए क्योंकि रोजगार सहायक और पंचायत सचिव माखन सिंह आता है भूरी बाई के साइन लेकर जाता है और खुद सरपंच बना बैठा है।