सारा अली खान ने कहा वो खुश हैं, कि उनके माता-पिता अलग हो गए

2022-01-19 27

सैफ अली खान और अमृता सिंह पर अक्सर खबरों में रहते हैं. चाहे इनका रिश्ता भले ही टूट गया हो लेकिन इस जोड़ी पर कभी ना कभी बात हो ही जाती है. इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह है इनकी लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan)का नया बयान. सारा के इस बयान ने खूब चर्चा बटोरी है. सैफ और अमृता अपनी- अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.
#SaraAliKhan #AmritaSingh #SaraOnSaifAmritaDivorce #SaifAliKhan