कानपुर के बिल्हौर से सपा नेत्री रचना सिंह के विवादित ट्वीट पर बवाल हो गया है। रचना ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्वीट किए गए वीडियो में भड़काऊ शब्दावली का इस्तेमाल किया है। इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चुनाव आयोग और यूपी पुलिस से शिकायत की है। उधर, शिकायत होने पर सपा नेत्री ने विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया। ट्वीट में जनसंपर्क के दौरान भड़काऊ बातें सामने आईं। इस मामले में सपा नेत्री ने सफाई भी दी है।