Ahmedabad मनपा (AMC) ने चलाया 36 अतिक्रमणों हथौड़ा

2022-01-18 1

अहमदाबाद. सरखेज में विशाला हाईवे के समान्तर भाग में मनपा के प्लॉट में किए गए अवैध निर्माणों को मंगलवार को तोड़ दिया गया। कुल मिलाकर 36 अतिक्रमणों को हटाया गया और 750 मीटर का टीपी रास्ता भी खाली करवाया जा सका।
सरखेज में टीपी स्कीम के साढ़े सात मीटर टीपी रोड तथा मनपा के रिजर