खंडवा. बुलेट (bullet bike) के तेज साइलेंसर (Silencer) वालों की खैर नहीं। मॉडिफाई साइलेंसर (Modified Silencer) के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब तक 15 बुलेट चालकों पर कार्रवाई हुई। जुर्माने (Fine) के साथ साइलेंसर जब्त। ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) कर रहे बुलेट चालक। तेज आवाज से लोगों को हो रही है परेशानी। कार्रवाई से बुलेट राजाओ में मचा हड़कंप।