Lokniti- csds Survey: 2014 के बाद से अबतक पूरे देश में 40 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं....लोकनीति और सीएसडीएस ने इनमें से 31 बार राज्यों में चुनावों से पहले और चुनावों के बाद सर्वे किया....इनमें से 22 सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि क्या डबल इंजन की सरकार से राज्य को ज्यादा फायदा मिलता है देखिए लोगों ने क्या कहा है.