बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लेकर अपने एक्शन के लिए काफी मशहूर हैं. उनके स्टंट्स का हर कोई कायल है. लेकिन उनके अंदर एक आस्तिक इंसान भी बसा हुआ है, जो धार्मिक रीती-रिवाजों में काफी विश्वास रखता है. ये बात एक्टर के कुछ हालिया कामों से साबित हो गई. दरअसल, एक्टर हाल ही में केरल के सबरीमाला मंदिर में स्थापित भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे थे. जहां दर्शन के कई कड़े नियम हैं.
#AjayDevgan #AjayDevganUpcomingMovies #AjayDevganViralVideo #AjayDevganinSabrimalaMandir #AjayWorshippingLordAyappa #SabrimalaMandirinKerala #AjayDevganInstagram