कांग्रेस विधायक की शिकायत पर सीएम शिवराज का एक्शन

2022-01-15 17

राजगढ़. 15 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ और विदिशा पहुंचे। यहां सीएम ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा (Visit to hailstorm affected areas) किया। शिवराज (CM Shivraj action on food department) ने किसानों के बीच पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम के सामने राशन के बंटवारे में गड़बड़ी का मामला सामने आया। तब शिवराज ने एक्शन दिखाते हुए 2 अफसरों को मौके पर ही सस्पेंड (2 officer suspend) कर दिया।