UP Election 2022 Live Updates: यूपी में भागम भाग की राजनीति, देखिए चुनाव पर पड़ेगा कितना असर? उत्तर प्रदेश में विधासभा चुनाव की अधिसूचना लगने के बाद से बीजेपी में विधायकों के इस्तीफे जारी हैं। बीते तीन दिनों में बीजेपी के आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही दो मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। अब योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
#upvidhansabhachunav #dharamsinghsainiresignation #upelection2022 #akhileshyadav #YogiAdityanath #upelection