आज व्यक्ति के लिए उसका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) काफी अहम हो गया है। आपका क्रेडिट स्कोर निर्धारित करता है कि आपको कितना लोन (Loan approval) मिलना चाहिए और ब्याज की दर क्या होगी। इसके साथ ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री लोन (Credit Histroy loan) के आवेदन की मंजूरी में अहम भूमिका निभाती है।