Putrada Ekadashi 2022 : संतान सुख पाना और संतान का संस्कारी होना हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है... इसके लिए वे कई तरह के जतन करते हैं.. हिंदू धर्म में संतान सुख को भी कुछ खास दिनों से जोड़ा गया है. इसमें पुत्रदा एकादशी बेहद महत्वपूर्ण है... वैसे तो हर महीने में 2 बार एकादशी पड़ती है लेकिन पौष महीने की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं... इस साल ये व्रत आज यानी कि गुरुवार 13 जनवरी को मनाया जा रहा है।