कोटा में वारदात : जन्मदिन पार्टी में कहासुनी के बाद चाकू से गोद कर युवक की हत्या

2022-01-13 1

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में बुधवार देर रात जन्मदिन की पार्टी में आपसी कहासुनी के बाद दो युवकों ने उनके ही एक साथी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को एमबीए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था, जहां सुबह पोस्टमार्अम करवाया गया है। था

Videos similaires