श्रद्धा आर्या ने अपने पति को लेकर फैंस को किया सावधान

2022-01-12 10

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)की शादी तो कब का हो चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेश के चेहरे पर से उनके शादी वाला नूर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक्ट्रेस अपने पति संग हनीमून भी मना कर लौट आई हैं, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. एक्ट्रेस अपने फैंस से बेहद प्यार करती हैं. यह अक्सर देखने को मिल ही जाता है
#ShraddhaArya #ShraddhaAryaWedding #ShraddhaAryaNews