श्रीगंगानगर. मावठ का दौर थमे तीन दिन हो गए। लेकिन इससे उपजी ठंड का असर कम नहीं हुआ। मावठ के बाद जनजीवन को प्रभावित करने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी इलाका कोहरे के आगोश में रहा। धूप के दर्शन शाम को हुए परन्तु इसमें ठंड से ठिठुरते आमजन को राहत देने लायक गर्माहट नहीं थी।