KRK के फिर बिगड़े बोल, ट्वीट कर तीनों खान को कह दी घटिया बात

2022-01-11 389

बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अक्सर कोई-न-कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स की तरफ से काफी खरी-खोटी सुनने को मिलती है. हाल ही में एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिया, जब उन्होंने इंडस्ट्री के तीनों खान को लेकर ऐसा बयान दे डाला. जिसके चलते उन्हें एक बार फिर सोशल मीडिया यूज़र्स की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
#KamaalRKhan #KamaalRKhanTwitter #KamaalRKhanInstagram #KRKonSalmanKhan #KRKonShahrukhKhan #KRKonAamirKhan #KRKonThreeKhans