यूपी के बांदा में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता, एस०ओ०जी० की टीम ने चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार जिनके पास से भारी मात्रा में जहरीली शराब तथा शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्प्रिट को किया बरामद, शराब तस्कर इस जहरीली शराब को पड़ोसी जिलों में करते थे सप्लाई साथ ही म०प्र० के जिलों में इनके नेटवर्क की सूचना है, इस गैंग के मुख्य आरोपी ज्ञानेंद्र सहित चार लोगों को एस०ओ०जी० टीम ने पकड़ा, इनके पास से बॉर कोड और रैपर भी भारी मात्रा में हुये बरामद, पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने के फिराक में थे शराब तस्कर|