Assembly Election 2022: BJP में बैठकों का दौर जारी, इन कैंडिडेट्स के नाम पर लग सकती है मुहर?

2022-01-11 339

BJP विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी। वह जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी। सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशी चयन पर मंथन किया गया। पहले व दूसरे चरण के कुछ प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह जारी की जाएगी। उधर, दिल्ली में मंगलवार को होने वाली पार्टी की बैठक में यूपी के प्रत्याशी चयन को लेकर निर्णय किया जाएगा।
#AssemblyElection2022 #Electioncommission #AssemblyElectionDates #UPElection2022 #Digitalrally #Akhileshyadav #Amitshah #BJP

Videos similaires