रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनिलिया (Genelia Dsouza) की प्यार की शुरूआत सुन आपको शायद हैरानी होगी. वैसे इनकी शादी की खबर आने के बाद वाकई हर कोई हैरान रह गया. इनके प्यार की खबर किसी को खुलकर कभी नहीं पता चली. लेकिन फैंस ने जब इन्हें हमेशा के लिए एक देखा तो हर किसी के चेहरे पर सिर्फ खुशियां ही दिखाई दी. वैसे भी इनकी जोड़ी पर्दे पर देखने के बाद हर कोई इन्हें असल जिंदगी में भी साथ देखने की इच्छा जाहिर करने लगा था.
#GeneliaDsouza #RiteishDeshmukh #LoveStory #Geneliasalmanviral #Viralvedio