Hailstorm news: ओलावृष्टि से फसलों में हुआ खराबा, किसानों में छाई मायूसी

2022-01-09 13

क्षेत्र में शुक्रवार रात को बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों में ज्यादा खराबा पहुंचा। ओलावृष्टि से फसलों में खराबा होने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। फसलों को देखकर क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई।

Videos similaires