UP Covid-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए है. प्रदेश के 75 जिलों में से सिर्फ 5 ऐसे जिले बचे है जहां कोरोना का एक भी मामला अभी सामने नहीं आया है. बाकी 70 जिलों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूपी के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला दिल्ली से सटा गौतमुद्धनगर है. यहां दिल्ली की तरह ही तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
#UPCorona #CoronaNewVariant #UP #HealthMinisterJaiPratapSingh #UPOmicron #UPNightcurfew