कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार भारत में एकबार फिर बेकाबू हो रही है। इसके साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 17 हजार 100 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 302 लोगों की मौत हो गई। बुधवार यानी 5 जनवरी को देश में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे। भारत में 7 महीने बाद कोरोना केस 1 लाख के पार पहुंचे हैं। इससे पहले 6 जून को एक लाख के पार केस गए थे।