देशभर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच डॉक्टरों पर इसका कहर टूटा है। देश के कई शहरों में बड़ी संख्या में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोविड की चपेट में आ रहा है। अब तक देशभर के कई शहरों में 1000 से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron