अखिलेश और जयंत के बीच सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, कितनी सीटें मांग रहे हैं जयंत ?

2022-01-06 4,564

Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary Alliance: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे तेज हुईं....अखिलेश और जयंत चौधरी (Akhilesh Jayant) की नजदीकियां बढ़ती चली गई...दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया....इसके बाद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एक साझा रैली की....और इसके बाद जयंत चुनावी रण से गायब हो गए....जिसके बाद सवाल उठा कि क्या गठबंधन में सब कुछ ठीक है...जयंत ने अखिलेश से दूरी क्यों बनाई है, समझिए हमारी इस रिपोर्ट में