Covid Cases in Delhi: नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 8 मौत भी हुई हैं. प्रदेश में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है.
#DelhiNightCurfew #CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron