दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग यहां स्थित एक दुकान में लगी. इसके बाद कई दुकानें में लगी. इसके बाद कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. आग बुझाने के लिए मौके पर 13 फायर टेंडर्स पहुंचीं. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
#DelhiFire #FireNews #LajpatRaiMarket