Assembly elections can be held in Punjab in February or March this year. This time the issue of unemployment is also in front of these elections. All political parties including BJP, Congress, Aam Aadmi Party and Shiromani Akali Dal on their behalf make promises and claims on this issue. But the youth of Punjab believe that the job opportunities provided by the state government are bad for them. The youth of Punjab also expressed their displeasure over the low salary in government jobs in the initial phase.
इसी साल फरवरी या मार्च में पंजाब में विधानसभा चुनाव हो सकते है.इस बार इन चुनावों में बेरोजगारी का मुद्दा भी सामने है.बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल समेत सभी पॉलिटिकल पार्टीज अपनी तरफ से इस मुद्दे पर वादों और दावों के साथ युवाओं को रिझाने में लगी हैं.लेकिन पंजाब के युवाओं का मानना है कि उनके यहां राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए नौकरियों के अवसर खराब हैं. पंजाब के युवाओं ने शुरुआती दौर में सरकारी नौकरियों में कम वेतन को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई.
#PunjabAssemblyelection2022 #Punjabyouth #punjabjobs
key
Punjab Assembly election 2022, Punjab youth, Youth dissatisfied from job, पंजाब, पंजाब विधानसाभा चुनाव, पंजाब यूथ, रोजगार के अवसर, बेरोजगारी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़