मसूरी शहर में गुलदार और भालू का धमक देखने को मिल रहा है मसूरी में शनिवार की देर रात को कैमल बैक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया वह गुलदार द्वारा एक कुत्ते को भी अपना निवाला बनाया है। वही दूसरी ओर मसूरी टिहरी बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के समीप भालू एक घर में घुस गया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।स्थानीय लोगों ने गुलदार और भालू की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मसूरी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचे।